यमुनानगर: जगाधरी-बिलासपुर स्टेट हाईवे पर चंगनौली गांव के पास सहकारी परिवहन समिति की बस ने एक्टिवा चालक को टक्कर मार दी. जिससे एक्टिवा के पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई और बस पहिया महिला की टांगों के उपर से गुजर गया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पीड़ित एक्टिवा चालक ने बताया कि वह अपनी पत्नी कुसुम के साथ एक्टिवा पर बिलासपुर की तरफ जा रहा था. चंगनोली गांव के पास सामने से आ रही सहकारी परिवहन समिति की बस ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कुसुम सड़क पर गिर गई.
एक्टिवा चालक ने बताया कि टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया. पीड़ित ने बताया कि जिस बस ने टक्कर मारी, वह बस नारायणगढ़ से यमुनानगर मार्ग से जा रही थी. बस के आगे धान काटने वाली कंबाइन मशीन जा रही थी, बस चालक उसे ओवरटेक कर रहा था. लेकिन उसे जगह नहीं मिल रही थी और उसने ओवरटेक करते हुए एक्टिवा को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़े:पानीपत में शामलात की जमीन को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, दो दर्जन लोग घायल
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस के 108 नंबर पर डायल किया. कई बार फोन किया गया लेकिन हर बार नंबर व्यस्त बता रहा. तभी वहां से गुजर रहे कार चालक महिला को बिलासपुर सीएचसी लेकर गए. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जगाधरी रेफर कर दिया गया. पीड़ित ने आरोपी बस चालक के खिलाफ शिकायत दी है.