हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हादसा टला: बद्दी जा रही बस यमुनानगर में पलटी, 60 यात्री थे सवार - बद्दी बस दुर्घटनाग्रस्त यमुनानगर

यमुनानगर में सड़क हादसा हो गया. अनियंत्रि‍त होकर बस पलट गई. बस में 60 सवारियां बैठी हुई थीं. बस पलटते ही अफरातफरी मच गई. हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं.हादसा औरंगाबाद के पास हुआ है.

bus overturned yamunanagar
हादसा टला: बद्दी जा रही बस यमुनानगर में पलटी, 60 यात्री थे सवार

By

Published : Dec 4, 2020, 1:45 PM IST

यमुनानगर: उत्तरप्रदेश के बदायूं से हिमाचल प्रदेश के बद्दी जा रही बस यमुनानगर के औरंगाबाद पुलिया के पास पलट गई. बस पलटने के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई. सवारियां जान बचाने के लिए लोगों को पुकारने लगी. बस चालक ओर परिचालक यात्रियों को बस में ही फंसा छोड़कर फरार हो गए.

दरअसल, उत्तरप्रदेश के बदायूं से मजदूर ओर उनके परिवार निजी बस से हिमाचल प्रदेश के बद्दी जा रहे थे. बस में कुल 60 यात्री सवार थे. देर रात बस जब यमुनानगर के दामला के पास औरंगाबाद की पुलिया से गुजर रही थी तो अनियंत्रित होकर बस पलट गई. हादसे के बाद चालक ओर परिचालक यात्रियों को छोड़कर फरार हो गए.

हादसा टला: बद्दी जा रही बस यमुनानगर में पलटी, 60 यात्री थे सवार

लोगों ने सूचना पुलिस को दी पुलिस ने लोगों की मदद से यात्रियों को बस से निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे मैं कई लोग 8 घायल हुए हैं. थाना सदर यमुनानगर प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ ओर बस में आग नहीं लगी. अगर बस में आग लग जाती तो बहुत बड़ा और दर्दनाक हादसा हो सकता था. चालक-परिचालक फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. उनकी तलाश के बाद ही कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सकेगी.

वहीं यात्रियों ने बताया कि चालक बहुत तेज बस चला रहा था. इस दौरान उन्होंने चालक को गति कम रखने को भी कहा था, लेकिन उसने नहीं सुनी. वो बार-बार सड़क पर बस लहरा रहा था. वाहनों को कट मार कर ओवरटेक कर रहा था. ओवर टेक करते वाहनों के साथ सामान गति से बस दौड़ा रहा था जिस कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details