हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पौंटा साहिब से यमुनानगर आ रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की हालत नाजुक

शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 35 यात्री सवार थे. बस में सवार 10 लोगों को चोटें आई हैं. जिनका ईलाज खिजराबाद के सिविल अस्पताल में चल रहा है.

बस और ट्रक की हुई टक्कर

By

Published : Apr 13, 2019, 4:55 PM IST

Updated : Apr 13, 2019, 5:36 PM IST

यमुनानगर: शुक्रवार की शाम हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक में एक जोरदार टक्कर हो गई. बता दें कि बस पौंटा साहिब से यमुनानगर आ रही थी. बस जैसे ही खिजराबाद पहुंची तो ये हादसा हो गया. बस कंडक्टर और ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनका ईलाज सिविल अस्पताल में जारी है.

सूचना प्रबंधक रोशन लाल ने दी मामले की जानकारी

हरियाणा रोडवेज के सूचना प्रबंदक रोशन लाल ने बताया कि शाम को 6:30 बजे पोंटा से यह बस यमुनानगर के लिए निकली थी. बस हरियाणा रोडवेज डिपो की है और लाल डांग के पास लगभग 7 बजे बस की ट्रक के साथ टक्कर हो गई. जिसमें ड्राइवर को गंभीर चोट आई है.

उन्होंने कहा कि मैंने जीएम रोडवेज को फोन पर सूचना दी. जीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर ही एंबुलेंस भिजवाई और सभी घायल यात्रियों को और बस कंडक्टर को खिजराबाद सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. वहीं करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर को भी बाहर निकाला गया.

Last Updated : Apr 13, 2019, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details