हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: भैंसों से भरी पिकअप को छोड़कर फरार हुए बदमाश - kalanaur gau rakshak

एक पिकअप भैंसों को लेकर यमुना नदी पार कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने गाड़ी को रोका तो बदमाश गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

कलानौर पुलिस
कलानौर पुलिस

By

Published : Sep 10, 2020, 8:38 PM IST

यमुनानगर: कलानौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यमुना नदी पार कर रही एक पिकअप को रोककर उससे चार भैंसे और एक कटडा बरामद किया है. हालांकि पुलिस को देखते ही बदमाश गाड़ी छोड़कर फरार हो गए, लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ी गई गाड़ी अब चोरों की कई वारदातों को खोल रही है.

दरअसल, गुरुवार सुबह गौ रक्षकों को एक गुप्त सूचना मिली तो गौरक्षक पुलिस को साथ लेकर यमुना नदी में पहुंचे. पुलिस की गाड़ी को आते देख बदमाश पिकअप को बीच रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गए.

भैंसों से भरी पिकअप को छोड़कर फरार हुए बदमाश, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर बोलीं सैलजा, 'ये लोकतांत्रिक नहीं तानाशाह सरकार है'

पुलिस के हाथ बदमाश तो नहीं लगे, लेकिन लाखों रुपये की भैंसे जरूर बरामद हो गई. इन भैंसों को देखकर ये तो साफ था कि ये भैंसे चोरी की हैं. पुलिस ने मौके से जब भैंसों को गाड़ी से निकाला तो गाड़ी में रखे पत्थर को देख ये भी साफ हुआ कि बदमाशों का अगर कोई पीछा करता तो ये लोग उसे पत्थर मारते, क्योंकि पूरा एक क्रेट पत्थर से भरा हुआ था.

फिल्हाल, कलानौर पुलिस अब उन बदमाशों की तलाश में जुट गई है जो गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए. वहीं दूसरी तरफ ये भैंसें कहा से चुराई गई हैं. पुलिस उस बात का भी पता लगाने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details