यमुनानगर: रादौर में अब सड़कों का कायाकल्प होने वाला है. रादौरवासियों को सरकार ने दिवाली का तोहफा दे दिया है. करोड़ों रुपये की लागत से रादौर की सड़कों का कायाकल्प होगा. 16 करोड़ 22 लाख की लागत से जठलाना सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा. इसकी जानकारी पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज ने पत्रकार वार्ता में दी है.
बता दें कि रादौर में पिछले काफी समय से जर्जर हो चुकी क्षेत्र की सड़कों के हालत अब बदलने वाले हैं. सरकार की ओर से करीब 20 करोड़ रुपए की राशि से इन सड़कों की कायाकल्प होगा. इस राशि से इन सड़कों की नवीनीकरण व चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा. इसके अलावा रादौर में करीब 14 करोड़ रुपये का अन्य विकास कार्यो को भी खर्च किया जाएगा.
रादौर में जल्द होगा जर्जर सड़कों का नवीनीकरण, देखें वीडियो इसमें रादौर के सरकारी हॉस्पिटल की बिल्डिंग के नवीनीकरण का कार्य भी शामिल है. पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज ने कहा कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र की अधिकतर सड़कें टूटी पड़ी हैं, जिस कारण क्षेत्र वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनके द्वारा की गई मांग पर अब सरकार की ओर से करोड़ों रुपये की राशि इन खस्ताहाल सड़कों पर खर्च होगी.
ये भी पढ़ें- केंद्र ने SC से कहा, 'पराली प्रदूषण से निपटने के लिए जल्द बनाएंगे कानून'
उन्होंने बताया कि खनन जोन होने चलते रादौर से जठलाना सड़क पर करीब 16 करोड़ 20 लाख की राशि खर्च होगी और इस सड़क मार्ग को आरसीसी द्वारा बनाया जाएगा. इसके अलावा कई अन्य सड़के लोक निर्माण विभाग व मार्किटिंग बोर्ड की भी शामिल है जिनका कायाकल्प होगा.