हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में किसानों के समर्थन में BSP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन - यमुनानगर किसान आंदोलन समर्थन प्रदर्शन

यमुनानगर में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला सचिवालय पर पहुंचकर हरियाणा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो नए कृषि कानून लागू किए हैं उससे देश का अन्नदाता काफी आक्रोशित है.

bsp workers protest yamunanagar
यमुनानगर में BSP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Dec 2, 2020, 8:47 AM IST

यमुनानगर: एक तरफ जहां अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे हैं तो वहीं कई जगहों पर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में यमुनानगर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

बता दें कि यमुनानगर में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला सचिवालय पर पहुंचकर हरियाणा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो नए कृषि कानून लागू किए हैं उससे देश का अन्नदाता काफी आक्रोशित है. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. सरकार को किसानों की मांग मानते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए.

किसानों के समर्थन में BSP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि बीजेपी देश के किसानों और जवानों को आमने-सामने करने का काम कर रही है. देश में किसानों के आंदोलन से जान और माल दोनों का काफी नुकसान हो रहा है, लेकिन फिर भी केंद्र सरकार गंभीर हालातों की तरफ ध्यान नहीं दे रही. इससे ये साफ होता है कि केंद्र सरकार देश के अन्नदाता को भी मुद्दा बनाकर अपना राजनीतिक स्वार्थ पूरा करना चाहती है.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम-नूंह बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, किसानों को दिल्ली जाने से रोकने की कोशिश

वहीं बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कृषि से संबंधित जो नए कानून लागू किए गए हैं, सरकार उन पर पुनर्विचार करे और उनको तुरंत वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि ये कानून देश और किसान हित में नही हैं. बीएसपी किसानों के साथ खड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details