यमुनानगर: रादौर में यमुना नदी के ऊपर हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण (bridge under construction on Yamuna river) किया जा रहा है. इस निर्माणाधीन पुल के पास अवैध खनन जारी है. लिहाजा एडवोकेट वरयाम सिंह ने पुल के पास अवैध खनन को रोकने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता ने बताया कि लोकनिर्माण विभाग ने साल 2018 में एक पत्र जारी कर पुल के नजदीक खनन करने वाली एजेंसियों को खनन ना करने का आदेश दिया है. इसके बाद भी पुल के पास अवैध खनन जारी है.
इसी को लेकर वकील वरयाम ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई है. याचिका में वकील ने पुल के पास हो रहे अवैध खनन को रोकने और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई और खनन करने वालों पर कर्रवाई की मांग की है. यमुनानगर में अवैध खनन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका लगाने वाले गुमथला गांव के एडवोकेट वरयाम सिंह ने बताया कि इस तरह निर्माणाधीन पुल के नजदीक खनन किया जाना ये साफ दर्शाता है कि खनन एजेंसी ठेकेदार को प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त (illegal mining in yamunanagar) है. जिसके चलते ही नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार की ओर से यहां अवैध खनन किया जा रहा है. जबकि इस तरह निर्माणाधीन पुल के नजदीक अवैध खनन से पुल की मजबूती खतरे में है.