यमुनानगरःहरियाणा के यमुनानगर में एक दूल्हे की करतूत का शादी से एक दिन पहले खुलासा हो गया. बरात निकलने की पूरी तैयारी हो गई थी, लेकिन पुलिस ने ठिक एक दिन पहले दूल्हे के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया. इसकी जानकारी वधू पक्ष को मिली तो उसने शादी तोड़ दी. वहीं आरोपी दुल्हा मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
दुल्हे पर रेप केस दर्ज
जानकारी के अनुसार फिरोजपुर निवासी एक युवक की शादी बैंक में काम करने वाली युवती से तय हुई थी. युवक भी बैंक में काम करता है. युवक की बारात निकलने की पूरी तैयारी हो चुकी थी. तभी खुलासा हुआ कि दूल्हे के खिलाफ एक अन्य युवती ने दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया है. इसके बाद दुल्हन पक्ष की ओर से कॉल कर रिश्ता तोड़ दिया गया और सारी तैयारियां धरी रह गई. दूल्हे पर साढौरा थाना में ये मामला दर्ज हुआ है. केस दर्ज होने के बाद युवक फरार है.
क्या है मामला ?
सढौरा थाना एसएचओ बलबीर सिंह के मुताबिक फिरोजपुर निवासी युवक साल 2014 में यमुनानगर में कोचिंग कर रहा था. यहीं पर साढौरा थाना क्षेत्र के गांव की युवती भी कोचिंग में आती थी. वहां दोनों के बीच बातचीत होने लगी और उनका कोचिंग क्लास में साथ-आना शुरू हो गया. युवक की 2015 में बैंक में नौकरी लग गई. युवती का आरोप है कि इसके बाद युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.