हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सज चुकी थी डोली, बाराती थे तैयार...लेकिन दुल्हे की इस 'गंदी बात' से टूट गई शादी - सठौरा दुल्हा रेप केस दर्ज

यमुनानगर में एक दूल्‍हे की करतूत का शादी से एक दिन पहले खुलासा हो गया. यही नहीं दुल्हे के खिलाफ पुलिस ने दुष्‍कर्म का केस दर्ज किया है. इसकी जानकारी वधू पक्ष को मिली तो उसने शादी तोड़ दी. आरोपित दूल्‍हा फरार है.

rape accused groom yamunanagar
सज चुकी थी डोली, बाराती थे तैयार...लेकिन दुल्हे की इस करतूत से टूट गई शादी

By

Published : Dec 10, 2020, 5:50 PM IST

यमुनानगरःहरियाणा के यमुनानगर में एक दूल्‍हे की करतूत का शादी से एक दिन पहले खुलासा हो गया. बरात निकलने की पूरी तैयारी हो गई थी, लेकिन पुलिस ने ठिक एक दिन पहले दूल्‍हे के खिलाफ दुष्‍कर्म का केस दर्ज कर‍ लिया. इसकी जानकारी वधू पक्ष को मिली तो उसने शादी तोड़ दी. वहीं आरोपी दुल्हा मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

दुल्हे पर रेप केस दर्ज

जानकारी के अनुसार फिरोजपुर निवासी एक युवक की शादी बैंक में काम करने वाली युवती से तय हुई थी. युवक भी बैंक में काम करता है. युवक की बारात निकलने की पूरी तैयारी हो चुकी थी. तभी खुलासा हुआ कि दूल्‍हे के खिलाफ एक अन्‍य युवती ने दुष्‍कर्म का केस दर्ज करा दिया है. इसके बाद दुल्हन पक्ष की ओर से कॉल कर रिश्ता तोड़ दिया गया और सारी तैयारियां धरी रह गई. दूल्‍हे पर साढौरा थाना में ये मामला दर्ज हुआ है. केस दर्ज होने के बाद युवक फरार है.

सज चुकी थी डोली, बाराती थे तैयार...लेकिन दुल्हे की इस करतूत से टूट गई शादी

क्या है मामला ?

सढौरा थाना एसएचओ बलबीर सिंह के मुताबिक फिरोजपुर निवासी युवक साल 2014 में यमुनानगर में कोचिंग कर रहा था. यहीं पर साढौरा थाना क्षेत्र के गांव की युवती भी कोचिंग में आती थी. वहां दोनों के बीच बातचीत होने लगी और उनका कोचिंग क्‍लास में साथ-आना शुरू हो गया. युवक की 2015 में बैंक में नौकरी लग गई. युवती का आरोप है कि इसके बाद युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.

ये भी पढ़ेंः रेवाड़ी: 6 साल की मासूम से रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

युवती के आरोप

युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि अक्सर युवक उससे मिलने आता था और उसके साथ गलत काम करता था. कई सालों तक ये चलता रहा. बाद में युवती के परिवार वाले शादी की बात के लिए युवक के स्वजनों मिले तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया. युवती का आरोप है कि युवक ने भी उससे शादी करने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद युवती ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया.

क्यों शादी से किया इनकार ?

जानकारी के अनुसार, युवती का रिश्ता ठुकराने के बाद युवक के परिजनों ने उसका डेरा बस्सी में रिश्ता तय कर दिया. जिस युवती से रिश्ता तय किया, वो भी बैंक में नौकरी करती है. युवक इस समय गुरुग्राम में एक सरकारी बैंक में नौकरी कर रहा है. युवती का कहना है कि उसकी नौकरी नहीं लगी इसलिए आरोपी ने उससे शादी से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details