यमुनानगर:जिले के विष्णु नगर में रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला है. कहा जा रहा है युवती ने आत्महत्या की है. परिजनों का कहना है कि युवती ने ये कदम तब उठाया जब उसके माता-पिता दवाई लाने के लिए बाहर गए हुए थे और वो घर में अकेली थी. युवती माता-पिता की अकेली संतान थी.
लड़की के पिता एक स्क्रैप कारोबारी के पास काम करते थे. पता चला है कि मृतका टिक-टॉक पर वीडियो बनाने में भी माहिर थी. युवती के माता पिता ने कहा कि वो सातवीं कक्षा में पढ़ती थी और पढ़ने में भी काफी तेज थी. कुछ पहले वो नए मोबाइल फोन की भी मांग कर रही थी.