यमुनानगर: रादौर के गांव नाचरौन स्थित ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों सहित स्टाफ सदस्यों ने भी रक्तदान किया.
छात्रों ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर का शुभारम्भ कॉलेज के चेयरमैन एसके जिंदल ने किया. रक्तदाताओं का बेज लगाकर उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर जिंदल ने कहा की ये कॉलेज में तीसरा रक्तदान शिविर लगाया गया है.
रादौर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रक्तदान शिविर, देखें वीडियो ग्लोबल शिक्षण संस्थान समय-समय पर इस तरह के समाजिक कार्यों भी करता रहता है. इस संस्थान का उद्देश्य है कि रक्त की कमी से किसी की मौत न हो. इसके लिए हर साल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है.
ये भी पढे़ं- गुरुग्राम में ऑर्गेनिक फार्मिंग का क्रेज, लोग उगा रहे शुद्ध सब्जी और फल
65 यूनिट रक्तदान
इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को रक्तदान के इस महादान में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया. रक्तदान शिविर में ट्रामा सेंटर यमुनानगर की टीम द्वारा करीब 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.