यमुनानगर:रादौर में युवा खेल और रक्तदान संस्था की ओर से 5वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें रेडक्रॉस की ओर से पहुंची टीम ने 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष धनपत सैनी ने की. वहीं शिविर का शुभारंभ समाजसेवी वेदप्रकाश कांबोज और प्रदीप कांबोज ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के साथ किया. साथ ही रक्तदाताओं का हौसला भी बढ़ाया.
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष धनपत सैनी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते सरकार की ओर से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान कहीं पर भी स्वेच्छा से रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो पा रहा है.
आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से सीमित मात्रा में रक्तदान शिविर लगाएं जा रहे है. ताकि ब्लड बैंक में रक्तदान की कमी न हो और जरूरत पडऩे पर जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध हो सके.