यमुनानगर:हथिनी कुंड बैराज पर पहाड़ों से आने वाले पानी के तेज बहाव और भूमि कटाव को रोकने के लिए करोड़ों की लागत से बनाए गए ब्लॉक्स पानी में बह गए. ब्लॉक्स की सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले स्टोन स्टड का काम अभी तक शुरू भी नहीं हुआ था. पिछले दिनों मात्र 20 हजार क्यूसेक पानी बैराज से छोड़ने पर ब्लॉक्स बह कर बिखर गए. ब्लॉक्स के बहने से यमुना किनारे के ईलाकों में बाढ़ और भूमि कटाव का खतरा बढ़ गया है.
हथिनी कुंड बैराज पर ब्लॉक्स पानी में बहे, यमुना के किनारे बसे कई गांव पर बाढ़ का खतरा - ईटीवी भारत
यमुनानगर के हथिनी कुंड बैराज पर पानी के तेज बहाव को रोकने के लिए बनाए गए ब्लॉक्स सामान्य से जल बहाव से पानी में बह गए. जिसके कारण यमुना से सटे इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
हथिनी कुंड बैराज पर बनाए गए ब्लॉक्स पानी में बहे
इस संबंध में जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में अभी मामला आया है लेकिन इससे कोई भी खतरा नहीं है. अगर बाढ़ आती है तो वह इसे कंट्रोल करने में पूरी तरह से सक्षम हैं. प्रशासन ने इसके लिए सभी तरह की तैयारियां की हुई है.