यमुनानगर:शहर में देर रात गोदाम में सो रहे यूपी के मजदूर की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी. आरोपी गोदाम में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया हालांकि उसने अपना चेहरा ढ़क रखा था. पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश और हत्या के कारणों की जांच में जुटी है. यमुनानगर में यूपी के मजदूर की हत्या ईंट से सिर पर हमला कर की गई थी. घटना यमुनानगर में जोगिंदर विहार स्थित बबीता एंटरप्राइजेज की है. आरोपी इस गोदाम में रात को चौकीदारी का काम करता था.
यमुनानगर में एक बार फिर क्राइम की वारदातें बढ़ने लगी हैं. ताजा मामला जगाधरी के जोगिंदर विहार का है, जहां बबीता इंटरप्राइजेज के गोदाम में देर रात उत्तर प्रदेश के मजदूर की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या का आरोपी गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया लेकिन उसने अपना चेहरा ढका हुआ था. गोदाम मालिक आकाश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला रवि करीब 15 दिन पहले उनके पास रहने के लिए जगह मांगने आया था.
पढ़ें :पुलिसवाले बन विदेशियों को लूटते थे इरानी नागरिक, दिल्ली पुलिस ने किया था अरेस्ट, अब गुरुग्राम पुलिस ने ली ट्रांजिट रिमांड
उनके मुताबिक रवि किसी फैक्ट्री में काम करता था और रात को उनके गोदाम पर आकर सोता था. जब सुबह करीब 9 बजे अपने गोदाम पर आए तो रवि बेसुध हालत में पड़ा हुआ था और उसके सिर में भी चोट लगी हुई थी. उन्होंने बताया कि दीवार पर भी चारों तरफ खून के छींटे लगे हुए थे. उन्होंने तुरंत डायल 112 को सूचना दी और एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया.
जिसके बाद घायल मजदूर को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया लेकिन पीजीआई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं यमुनानगर में यूपी के मजदूर की हत्या के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी जनकराज ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें :टूर एंड ट्रैवल मालिक को गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, विदेश में बैठे युवक के कहने पर देते थे वारदात को अंजाम
उन्होंने बताया कि हत्यारा गोदाम की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुआ था और ईंट मारकर रवि को मौत के घाट उतार दिया. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान में जुटी हुई है. यमुनानगर सीआईए-2 की टीम भी पुलिस के साथ यमुनानगर में हत्या के मामले की जांच कर रही है.