यमुनानगर: छछरौली दादुपुर रोड स्तिथ टायर फैक्ट्री में ब्लास्ट का मामला सामने आया है. फैक्ट्री में बॉयलर फटने से वहां काम कर रहे आधा दर्जन से अधिक मजदूर बुरी तरह झुलस गए. मजदूरों को तुरन्त निजी और कुछ घायलों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.
टायर फैक्ट्री में ब्लास्ट, आधा दर्जन मजदूर झलसे
यमुनानगर की एक टायर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से ब्लास्ट हो गया. फैक्ट्री में टायरों से तेल निकालने का काम किया जा रहा था. इस घटना में करीब आधा दर्जन मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं.
अस्पताल में भर्ती घायल
ट्रॉमा सेंटर में आए 5 घायलों में से चार की हालत बेहद नाजुक थी, जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बॉयलर फटने के वक्त 18 से 20 मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे. जिस वक्त फैक्ट्री में हादसा हुआ, वहां टायरों से तेल निकालने का काम किया जा रहा था.