यमुनानगर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ राफेल मामले को लेकर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रादौर में कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया. राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ रादौर में एक रोष मार्च निकाला, जिसमें राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी से देश की जनता से माफी मांगने की मांग की गई.
बीजेपी ने किया राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन, देखें वीडियो बीजेपी का राहुल गांधी के खिलाफ हल्ला बोल
रोष प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज ने किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि राफेल मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है लेकिन कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने इस मामले को अपनी राजनीति के लिए प्रयोग करने का कार्य किया. राफेल मामले का हवाला देकर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और अन्य लोगों पर दलाली खाने का झूठा आरोप लगाया था और इसी मामले को लेकर वो सुप्रीम कोर्ट भी गए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को पूरी तरह से क्लीन चिट देने का कार्य किया.
उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने ये साफ कर दिया कि राफेल डील में किसी प्रकार की कोई दलाली नहीं ली गई ये डील पूरी तरह से स्पष्ट थी, जिसके बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी. इसी प्रकार अब राहुल गांधी को पूरे देश से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए क्योंकि राहुल गांधी ने इस मामले को आधार बनाकर पूरे देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें- पंचकूला के सेक्टर-15 में मिला हिरण, वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ा