चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 78 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल जहां करनाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं तो वहीं रादौर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक श्याम सिंह राणा का टिकट गया है.
श्माम सिंह राणा का टिकट कटा
श्याम सिंह राणा की जगह बीजेपी राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज को टिकट दिया है. कर्णदेव कंबोज को रादौर से टिकट मिलने पर इंद्री से रामकुमार कश्यप बीजेपी उम्मीदवार बनाया गया है.
कर्णदेव कंबोज पर बरसे श्याम सिंह राणा के बेटे
जैसे ही टिकट कटने की खबर फैली, श्याम सिंह राणा और उनके बेटे नेपाल सिंह सीएम मनोहर लाल से मिलने चंडीगढ़ पहुंचे. इस दौरान उनके कई समर्थक भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कर्णदेव कंबोज पर निशाना साधते हुए कहा कि काम नहीं करने की वजह से कर्णदेव कंबोज का इंद्री में विरोध हो रहा है. जिस वजह से कंबोज को रादौर से टिकट दिया गया.
करनाल सीट से खट्टर लड़ेंगे चुनाव
आपको बता दें कि 21 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव होना है. अभी तक बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. वहीं करनाल विधानसभा सीट से सीएम मनोहर लाल चुनाव लड़ेंगे और मंगलवार यानि कल नामांकन भरेंगे. इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़िए:सीएम मनोहर लाल करनाल विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, मंगलवार को भरेंगे नामांकन
90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी बीजेपी
आपको बता दें कि बीजेपी हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तय करने को लेकर रविवार को बैठक की.दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों और नेताओं के साथ कई घंटे तक विचार-विमर्श किया था.