यमुनानगर:भाजपा ने संगठनात्मक चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. जिसको लेकर रादौर विधानसभा के चारों मंडलों के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल किए. मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया.
युवाओं ने भी दाखिल किया नामांकन
इस अवसर पर रादौर मंडल अध्यक्ष के लिए 14 कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल किया. मंडल अध्यक्ष के लिए 45 साल की उम्र का कार्यकर्ता नामांकन कर सकता है, लेकिन कई युवा कार्यकर्ताओं ने भी नामांकन दाखिल किया.
बीजेपी मंडल अध्यक्ष के चुनाव के लिए तैयारियां हुई तेज, देखें वीडियो 'बीजेपी में इलेक्शन के साथ होता है सिलेक्शन'
इस अवसर पर जानकारी देते हुए चुनाव प्रभारी भारत भूषण जुआल ने बताया कि मंडल अध्यक्ष के चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह था. आज सभी के नामांकन जमा हो जाने के बाद एक संगठन द्वारा एक समिति का गठन कर मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा में इलेक्शन के साथ-साथ सिलेक्शन भी किया जाता है और उसका आधार है की वो कितने समय से संगठन के साथ जुड़ा है और संगठन के लिए कितना काम किया है.
आपको बता दें कि आज रादौर विधानसभा के चारों मंडलों, जिनमें रादौर मंडल के लिए 14, ऊंचा चांदना मंडल से सबसे ज्यादा 16 जबकि नाहरपुर व फर्कपुर मंडल से 6-6 नामांकन पत्र कार्यकर्ताओं द्वारा दाखिल किए गए हैं. पार्टी संगठन से मिली जानकारी अनुसार चार से पांच के बाद संगठन द्वारा गठित समिति द्वारा मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.