यमुनानगर: रायपुर डमोली गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय की महिला प्रिंसिपल अनीता शर्मा के साथ बदसलूकी (woman principal assaulted in yamunanagar) का मामला सामने आया है. बीजेपी नेता रामजतन डमोली पर महिला प्रिंसिपल से बदसलूकी का आरोप है. स्कूल की प्रधानाचार्य ने इसकी शिकायत पुलिस और शिक्षा विभाग को दी है. इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं.
खबर है कि रायपुर डमौली गांव में खुद को बीजेपी नेता बताने वाला रामजतन डमोली अपने गुर्गों के साथ स्कूल पहुंचा और महिला प्रधानाचार्य के साथ बदतमीजी (bjp leader misbehaved with school principal) की. स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि पंचायत विभाग से अधिकारी उनके स्कूल में निरीक्षण के लिए आए हुए थे. इस दौरान डमौली गांव का रामजतन अपने साथ रायपुर गांव के फकीरचंद को लेकर पहुंचा. उन्होंने बताया कि रामजतन का बेटा ओमपाल गांव के ट्यूबवैल पर ऑपरेटर है.
कथित बीजेपी नेता पर आरोप: पानी की कमी होने के चलते स्कूल प्रशासन ने ओमपाल को मोटर चलाने के लिए कहा था. इसी बात को लेकर बीजेपी नेता ने प्रिंसिपल के साथ बदतमीजी की. ओमपाल के पिता फकीरचंद और कथित बीजेपी नेता रामजतन स्कूल पहुंचे और पंचायत सेक्टरी बलबीर के सामने प्रिंसिपल के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. एक बच्ची के पिता भी स्कूल के काम से प्रिंसिपल ऑफिस आए हुए थे. आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई की.