हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'बीजेपी पार्टी वालों वोट मांग कर शर्मिंदा ना करें', सुनिए ऐसा क्यों कह रहे हैं यमुनानगर के लोग

हरिसिंह कॉलोनी के निवासी निवर्तमान सांसद रतन लाल कटारिया से खफा हैं. लोगों का कहना है कि जनता ने उन्हें सासंद तो बना दिया, लेकिन उन्होंने ने उनका काम नहीं करवाया. सड़कें, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी यहां लोग परेशान हैं.

यमुनानगर की जनता का विरोध

By

Published : Apr 27, 2019, 1:29 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 1:53 PM IST

यमुनानगर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. नेता अब सड़कों पर नजर आ रहे है, लेकिन जनता अब जागरुक है. नेताओं के वादें और उनके इरादों के बीच सच्चाई को परख कर अपने मत का फैसला करने वाली है. वहीं यमुनानगर की जनता तो निवर्तमान सांसद से खासी नाराज है. आलम ये है कि स्थानीय निवासियों ने बकायदा बोर्ड लगा कर बीजेपी पार्टी के नेताओं को वोट नहीं मांगने की अपील की है.

यमुनानगर की हरिसिंह कॉलोनी के निवासी निवर्तमान सांसद रतन लाल कटारिया से खफा हैं. लोगों का कहना है कि जनता ने उन्हें सासंद तो बना दिया, लेकिन उन्होंने ने उनका काम नहीं करवाया. सड़कें, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी यहां लोग परेशान हैं.

यहीं नहीं ईटीवी भारत हरियाणा की संवाददाता रजनी सोनी ने जब उनके विकल्प के बारे में पूछा तो लोगों का कहना था कि यहां जो विकास करने का दम रखता है वोट उसे ही दिया जाएगा, वरना कोई भी वोट के लिए हकदार नहीं है- देखिए खास रिपोर्ट 'हरियाणा बोल्या'-

ईटीवी की संवाददाता रजनी सोनी को स्थानीय निवासियों ने बताई विरोध की वजह, देखिए वीडियो.
Last Updated : Apr 27, 2019, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details