हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: CIA-1 की टीम ने 2 शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार - यमुनानगर क्राइम ब्रांच खबर

यमुनानगर अपराध शाखा की टीम ने बाइक चोरी के मामले में दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे तीन बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

yamunanagar Crime branch news
सीआईए-1 की टीम ने 2 शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तारसीआईए-1 की टीम ने 2 शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 3, 2021, 10:20 AM IST

यमुनानगर: जिले की पुलिस टीम ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जिसके कुछ सदस्य बाइक चोरी करते थे. पुलिस ने इस गैंग के मास्टरमाइंड समेत 2 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.

इंजार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बाडी माजरा पुल से होते हुए दो चोर चोरी की गई बाइक पर सवार होकर यूपी की तरफ जाएंगे. इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राकेश राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों आरेपियों को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान विश्वकर्मा मोहल्ला निवासी रोहित व आजाद नगर निवासी आकाश उर्फ बिल्ला के नाम से हुई. आरोपी ने पूछताछ में तीन चोरी की वारदातों को कबूला है. आरोपियों से चोरी की तीन बाइक भी बरामद की गई हैं.

सीआईए के इंजार्ज राकेश कुमार ने बताया कि 28 दिसंबर को पांजूपुर निवासी अनिल रेलवे स्टेशन के पास काम से गया था. उसी दौरान आरोपियों ने दुकान के बाहर से उसकी बाइक चोरी कर ली. उसके अलावा 16 दिसंबर को बरसान निवासी अशोक खेडा जो कि मोहल्ला में काम से आया था. काम करने के दौरान ही आरोपियों ने वहां से उसकी बाइक चोरी कर ली थी. वहीं आरोपियों ने नेहरू पार्क के बाहर से 26 दिसंबर फतेहपुर निवासी तरणजीत की बाइक भी चोरी की थी.

ये भी पढ़े :झज्जर: 500 ट्रैक्टर्स पर दिल्ली के लिए रवाना हुए करीब 1500 किसान

दोनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details