यमुनानगरःहरियाणा के यमुनानगर जिले में चोरी, डकैती, लूटपाट जैसे आम बात हो गई है और चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. ताजा मामला सामने आया है एसपी आवास के पास स्थित नेहरू पार्क से, जहां गुलाब नगर निवासी रमनदीप घूमने के लिए आया था और वह एसपी आवास के पास पार्क के गेट पर बाइक खड़ी कर अंदर चला गया.
यमुना नगरः बाइक मालिक ने दिखाई ऐसी चालाकी कि रंगे हाथ पकड़ा गया चोर
एसपी आवास के पास नेहरू पार्क के बाहर से एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पार्क में घूमने आए एक शख्स ने बाइक पार्क के बाहर खड़ी की थी, जिसे चुराने एक चोर वहां पहुंचा जिसे बाइक मालिक ने देख लिया और पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
जब वह अपने दोस्त के साथ अंदर बैठा था तो उसने देखा कि उसकी बाइक के पास एक युवक घूम रहा है और वह बाइक में चाबी लगाने की कोशिश कर रहा है उसने लॉक तो खोल लिया लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं कर पाया क्योंकि रमनदीप बाइक का प्लग उतार कर अपने साथ ले गया था. क्योंकि 10 मार्च को एक बाइक इसी स्थान से चोरी हुई थी.
ये भी पढ़ेंःहरियाणा में चलने से 1 घंटा पहले ट्रेन में लगी भयंकर आग, ऐसे बची सैकड़ों जिंदगियां
ऐसे में चोर से बाइक स्टार्ट नहीं हुई पर जब रमनदीप वहां पहुंचा तो चोर बचने के लिए भाग निकला और रमनदीप चोर के पीछे भागा. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचित किया गया मौके पर सीआईए-2 पुलिस पहुंची और चोर को गिरफ्तार किया गया.