यमुनानगरःएंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने चोरी की बाइक को बेचने के लिए जाते हुए एक बाइक चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यहां पूछताछ के दौरान आरोपी से चोरी के तीन मामलों का खुलासा हुआ है.
एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल टीम के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर कलानौर से होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ जाएगा. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया टीम ने कलानौर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंः पानीपत:चाचा ने हवालात में ही भतीजे पर किया था हमला, इलाज के दौरान हुई मौत