यमुनानगर:पुलिस के गश्त बढ़ाने के दावों के बाद भी झपटमारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आरोपी भरे बाजार की तंग गलियों से होकर झपटमारी कर रहे हैं. ताजा मामला जगाधरी के पंसारी बाजार के पास होनियान गली से सामने आया है. जहां बाइक सवार युवक ने सरेआम महिला से उसका छीन लिया.
जगाधरी के रोशन साहा गली की रहने वाली सुमन गोयल शॉपिंग करने पंसारी बाजार गई थी. इस दौरान उसके हाथ में 5 हजार रुपये और बैग था, जिसे युवक ने झपट लिया. पुलिस ने महिला और आसपास के लोगों से पूछताछ की. बाद में पास की एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी युवक कैद हो गया. पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आराेपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है.