हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचला - सकॉर्पियो बाइक में टक्कर यमुनानगर

लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़कों पर एक बार फिर ट्रैफिक बढ़ने लगा है. गाड़ियों की तेज रफ्तार और ट्रैफिक की वजह से सड़क हादसों में बढ़ोतरी होने लगी है. यमुनानगर के हथिनी कुंड बैराज पर सड़क हादसा हो गया.

Road Accident Yamunanagar`
Road Accident Yamunanagar

By

Published : Jun 13, 2021, 7:21 PM IST

यमुनानगर: हथिनी कुंड बैराज के पास रविवार को सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक सवार गंभीर घायल हो गया. हादसे के बाद स्कॉर्पियों चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.

यमुनानगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे बाइक सवार को चपेट में ले लिया. गनीमत रही इस दौरान जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि स्कॉर्पियो काफी तेज रफ्तार में थी.

रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचला

लोगों के मुताबिक स्कॉर्पियो रॉन्ग साइड से आ रही थी. दूसरी तरफ से बाइक सवार आ रहा था. उसने सामने से आ रही स्कार्पियो को देखकर अपनी बाइक रोकने की कोशिश की, लेकिन कार चालक ने उसकी बाइक पर कार चढ़ा दी.

ये भी पढ़ें- यूपी से पंजाब जा रही बस कुरुक्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त, करीब 100 प्रवासी मजदूर थे सवार

हादसे में बाइक कार के नीचे जा घुसी, लेकिन गनीमत रही कि बाइक सवार की जान बच गई. हालांकि बाइक चालक गंभीर घायल है. जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है. घायल बाइक सवार को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि बाइक सवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details