यमुनानगर:सीएए और एनआरसी का लागू होने के 40 दिन बाद भी विरोध जारी है. दिल्ली का शाहीन बाग हो या लखनऊ, पूरे देश में इस कानून का विरोध जारी है और केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे है. लेकिन इस कानून को लेकर केंद्र सरकार ने अपनी रुख साफ कर दिया है. और इस कानून को लेकर बीजेपी पूरे देश में जागरुकता अभियान चला रही है.
सीएए और एनआरसी के समर्थन में बाइक रैली
इसी बीच सीएए, एनपीआर और एनआरसी के समर्थन में आज दशहरा ग्राउंड में एक विशाल बाइक रैली निकाली गई. इस रैली में जिले के लगभग 35 संगठनों के आह्नान पर हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. ये रैली दूसरा ग्राउंड से शुरू होकर शहर के विभिन्न हिस्सों में निकलते हुए इस कानून के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस इस मौके पर पिंजौर से आई साध्वी अमरता दीदी जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रही.
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बाइक रैली, देखें वीडियो साध्वी अमरता ने कही ये बात
इसके साथ-साथ यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान और कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता इस रैली में शामिल हुए. पिंजौर से आई दीदी अमरता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत देश में रहकर देश का और संविधान का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है.
विपक्ष के बहकावे से बाहर आने की दी नसीहत
सरकार के प्रति अगर हम अपनी आवाज पहुंचाना चाहते हैं तो उसका भी एक संवैधानिक तरीका है. देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और देश विरोधी नारे लगाना, इससे विश्व में देश के प्रति गलत संदेश जा रहा है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक डरे नहीं बल्कि अपने विपक्ष के बहकावे से बाहर निकले और शिक्षा ग्रहण करें, क्योंकि शिक्षा से ही सही और गलत का पता चलता है.
ये भी जाने- अंबाला छावनी के रेहड़ी-फड़ी वालों ने अपनी जगह से हटने पर जताया एतराज, ये है वजह
उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल सत्ता के आदी हो चुके हैं और कुछ चंद पैसों से भोले-भाले बच्चें और महिलाओं को खरीद रहे हैं.