हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में बाइक चोर गिरफ्तार, दो वारदातों का हुआ खुलासा - यमुनानगर सीआईए दो बाइक चोर

यमुनानगर अपराध शाखा-2 की टीम ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. आरोपी से चोरी की दो वारदातों का खुलासा हुआ है.

bike crook arrest yamunanagar
यमुनानगर में बाइक चोर गिरफ्तार, दो वारदातों का हुआ खुलासा

By

Published : Mar 27, 2021, 9:32 PM IST

यमुनानगर: जिले में आए दिन चोरी, डकैती और लूटपाट जैसी वारदातें बढ़ती जा रही हैं. जिस पर लगाम कसने की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक ने अपराध शाखा की टीमों को दी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए सीआईए-2 की टीम ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है.

टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि हमीदा हेड से होता हुआ एक युवक चोरी की बाइक को लेकर उत्तरप्रदेश की तरफ जाएगा. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की.

ये भी पढ़िए:पानीपत: 25 चोरियों को अंजाम देने वाले 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार

कुछ देर बाद एक बाइक पर युवक आता दिखाई दिया. टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई. पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान हमीदा निवासी मुस्तफा के रूप में हुई है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़िए:कैथल पुलिस ने मोबाइल टावर की बैटरी चुराने वाले गिरोह के सदस्य पकड़े

आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि उसने 21 मार्च को भगत सिंह चौक के नजदीक विवेकानंद स्कूल के पास से एक बाइक चोरी की थी. वहीं दूसरी बाइक उसने 23 मार्च को मॉडल टाउन से चोरी की थी, जो पुलिस ने बरामद कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details