हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर में SDO पर अभद्र व्यवहार करने के लगे आरोप, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - रादौर बिजली निगम कर्मी प्रदर्शन खिलाफ एसडीओ

रादौर के बिजली निगम में एसडीओ पर एक कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगे हैं. इस मामले को लेकर गुरुवार को निगम कर्मचारियों ने प्रदर्शन भी किया.

radaur bijli nigam worker protest
radaur bijli nigam worker protest

By

Published : Nov 20, 2020, 11:16 AM IST

यमुनानगर:बिजली निगम रादौर कार्यालय में एक कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने से भड़के निगम कर्मचारियों ने गुरुवार को एसडीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर नारेबाजी की. इन कर्मचारियों का आरोप था कि एसडीओ शमशेर सिंह का कर्मचारियों के साथ व्यवहार ठीक नहीं है और एसडीओ द्वारा कर्मचारियों के साथ आये दिन अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि एसडीओ के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आ रहा है. आज भी एक कर्मचारी रामस्वरूप जब अपनी छुट्टी को मंजूर कराने के लिए एसडीओ के पास गया तो आरोप है कि कर्मचारी रामस्वरूप के साथ एसडीओ ने अभद्र व्यवहार किया. जिसके बाद खफा कर्मचारी यूनियन के नेता भी मौके पर पंहुचे और एसडीओ के इस व्यवहार को लेकर जमकर नारेबाजी कर अपना रोष जाहिर किया.

प्रदर्शन की सूचना पाकर रादौर पुलिस भी मौके पर पंहुची और दोनों पक्षों के बीच बातचीत कराई, लेकिन कर्मचारी नेताओं ने कहा कि वे एसडीओ द्वारा कर्मचारियों के साथ किए जा रहे इस व्यवहार की शिकायत अपने उच्चाधिकारियों को भेजेंगे.

ये भी पढ़ें-खबर का असर: स्कूलों में कोरोना को लेकर लापरवाही की खोली थी पोल, अब गाइडलाइंस की पालना शुरू

वहीं इस बारे में एसडीओ शमशेर सिंह ने कर्मचारियों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि कर्मचारी ने ही उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है. बता दें कि, एसडीओ और कर्मचारियों के बीच पहले भी इस प्रकार की घटना हो चुकी है, लेकिन एक बार फिर इस तरह की घटना सामने आने से एसडीओ और कर्मचारियों के बीच तनाव बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details