यमुनानगर:बिजली निगम रादौर कार्यालय में एक कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने से भड़के निगम कर्मचारियों ने गुरुवार को एसडीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर नारेबाजी की. इन कर्मचारियों का आरोप था कि एसडीओ शमशेर सिंह का कर्मचारियों के साथ व्यवहार ठीक नहीं है और एसडीओ द्वारा कर्मचारियों के साथ आये दिन अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि एसडीओ के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आ रहा है. आज भी एक कर्मचारी रामस्वरूप जब अपनी छुट्टी को मंजूर कराने के लिए एसडीओ के पास गया तो आरोप है कि कर्मचारी रामस्वरूप के साथ एसडीओ ने अभद्र व्यवहार किया. जिसके बाद खफा कर्मचारी यूनियन के नेता भी मौके पर पंहुचे और एसडीओ के इस व्यवहार को लेकर जमकर नारेबाजी कर अपना रोष जाहिर किया.