यमुनानगर: कृषि विधेयकों के विरोध में बृहस्पतिवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर यमुनानगर के जिला सचिवालय पर पहुंचे. उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भारतीय जनता पार्टी को दमनकारी नीतियों वाली पार्टी बताया.
भीम आर्मी ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार किसानों के लिए जो नए कानून लेकर आई है वह किसान विरोधी हैं. भीम आर्मी भी किसानों का समर्थन करती है और जब तक सरकार इन कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक वह सरकार का विरोध करते रहेंगे.