यमुनानगर:सरकार द्वारा श्रम कानून में किए गए बदलाव और लंबित पड़ी मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ के कर्मचारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने श्रम कानून में छेड़छाड़ न करने और लंबित पड़ी मांगों को पूरा करने की बात कही गई है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि श्रम कानूनों को तोड़कर सरकार मजदूरों और कर्मचारियों को उनके हितों को छीनने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार के द्वारा बनाया गया ये कानून लागू हुआ तो किसी कर्मचारी और मजदूर को न तो अपनी आवाज उठाने का अधिकार रहेगा और ना ही वो उनके लिए कभी लड़ पाएगा.
इस कानून से मालिक जब चाहे कर्मचारी को नौकरी से निकाल देगा और उसे ना बोनस मिलेगा, ना ही उसको मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी और उसके संवैधानिक अधिकार भी छीन लिए जाएंगे.