यमुनानगर: शुक्रवार को यमुनानगर जिला सचिवालय पर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठे होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का ये प्रदर्शन पेमेंट को लेकर था. प्रदर्शन के बाद किसानों ने जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
किसानों ने कहा कि सरकार ने जो वादा किया था कि फसल गिरने के 72 घंटे के भीतर किसानों के खातों में पेमेंट आ जाएगी वो पेमेंट समय पर नहीं हो रही है. किसान संघ के नेताओं का कहना है कि सरकार किसानों के लिए जो नई नीतियां लागू कर रही है वो किसान विरोधी है और सरकार ने जो मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल की शुरूआत की है वो सिर्फ एक ढकोसला बाजी है.
फसल पेमेंट समय पर न मिलने पर किसानों किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, देखें वीडियो उन्होंने कहा कि पहले तो धान की फसल खरीद में देरी की गई और जब खरीद शुरू हुई तो पेमेंट में देरी हो रही है. जिस तरह सरकार ने किसानों को वायदा किया था कि फसल खरीद के 72 घंटे के भीतर किसानों के खाते में पेमेंट आ जाएगी लेकिन कई महीने बीत चुके हैं और किसानों को पेमेंट अभी भी इंतजार है.
ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत का मामला: सोनीपत के गुमड गांव पहुंचे डीसी और एसपी, शराब का ठेका सील
किसान संघ ने कृषि कानूनों को भी काला कानून बताया. किसानों ने कहा कि सरकार एक तरीके से किसानों को मुर्ख बना रही है. किसानों ने ये भी कहा कि सभी सरकार की इन नीतियों से काफी दुखी है. सरकार सिर्फ किसानों को उलझा रही है.