यमुनानगर: गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन ने बिजली विभाग के कार्यालय के सामने सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. किसानों ने बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता पर पेंडिंग पड़े बिलों को लेकर दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं.
बिजली विभाग पर दबाव बनाने का आरोप
भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि पेंडिंग बिलों के चलते बिजली के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. जिसे लेकर किसान यूनियन ने कहा कि एक तरफ तो केंद्र सरकार ने नए कृषि कानून लागू कर किसानों को मारने का काम किया है तो वहीं दूसरी तरफ पेंडिंग बिलों को लेकर लोगों पर दबाव डाला जा रहा है. किसानों ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जबकि प्रदेशभर में लोगों के बिल पेंडिंग पड़े हैं लेकिन यमुनानगर जिले में ही बिजली विभाग ज्यादा दबाव डाल रहा है.