हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर में ट्रकों से बैटरी चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, दो दिन में 8 ट्रकों की बैटरी चोरी - यमुनानगर रादौर न्यूज

रादौर क्षेत्र में ट्रकों से बैटरी चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है. चोर गिरोह ने पिछले दो दिनों में 8 ट्रकों से बैटरी की है. जिससे ट्रक मालिकों को हजारों रुपये की चपत लगी है. बीती रात रादौर के सरकारी अस्पताल के नजदीक खड़े दो ट्रकों को चोरों ने निशाना बनाया.

Battery theft from trucks active in Radaur
Battery theft from trucks active in Radaur

By

Published : Feb 13, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 5:21 PM IST

यमुनानगर: रादौर में ट्रकों से बैटरी चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो रहा है. दो दिन में 8 ट्रकों की बैटरियों को चोरी करने का मामला सामने आया है. जिससे ट्रक मालिकों को हजारों रुपये की चपत लगी है.

रादौर क्षेत्र में ट्रकों से बैटरी चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है. चोर गिरोह ने पिछले दो दिनों में 8 ट्रकों से बैटरी की है. जिससे ट्रक मालिकों को हजारों रुपये की चपत लगी है. बीती रात रादौर के सरकारी अस्पताल के नजदीक खड़े दो ट्रकों को चोरों ने निशाना बनाया.

रादौर में ट्रकों से बैटरी चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, दो दिन में 8 ट्रकों की बैटरी चोरी

ट्रक मालिक का कहना है कि एक ही रात में दो ट्रकों से बैटरी चोरी हुई है. उन्होंने बताया की इससे पहले भी गांव जठलाना से चोर एक ही रात में 6 ट्रकों से बैटरी चोरी कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात पास लगे एक सीसीटीवी में नजर आई है, जिसमे एक कार ट्रक के पास आकर रूकती है और थोड़ी देर बाद वहां से चली जाती है उन्होंने बताया की उन्हें शक है की चोर इसी कार में उनकी बैटरी को चोरी कर ले गए हैं.

ये भी पढ़ें-वैलेंटाइन डे से पहले अलर्ट मोड पर गोहाना पुलिस, महिला कॉलेज के सामने PCR तैनात

पुलिस इन चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इन चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Feb 13, 2020, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details