यमुनानगर:अगर आपने भी बैंक से लोन लिया हुआ है और उसे अभी तक नहीं चुकाया है, तो सावधान रहें. क्योंकि अब बैंक सेविंग अकाउंट से ही लोन की राशि काटने लगे हैं. जी हां ऐसा ही एक मामला यमुनानगर के जगाधरी से भी सामने (Bank deducted money for not repaying loan) आया है. दरअसल यमुनानगर के कुंजल गांव (SBI Jagadhri Yamunanagar) के रहने वाला परमजीत ने स्टेट बैंक ऑफ पटियाला से 8 लाख का कृषि लोन लिया हुआ था. दूसरी तरफ परमजीत का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक सेविंग अकाउंट था.
स्टेट बैंक ऑफ पटियाला का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में विलय होने के बाद भी परमजीत ने 27 जनवरी 2016 को लिया हुआ लोन अभी तक नहीं चुकाया था. लेकिन बीते दिनों जैसे ही परमजीत के SBI अकाउंट में उसकी गेहूं की पेमेंट आई, तो बैंक ने उसके खाते से 1 लाख 70 हजार रुपये काट (Non payment of loan) किए. जिसके चलते मंगलवार को किसान यूनियन की अगुवाई में परमजीत बैंक पहुंचा और कहा कि बैंक ने गलत तरीके से उसके पैसे काट लिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि उसकी लोन की राशि भी काटी गई है, तो वह भी गलत है. क्योंकि गेहूं की पेमेंट से ही वह अगली फसल की तैयारी करेगा और अपने परिवार का गुजर-बसर करेगा.