रादौर: सोमवार को रादौर के गांव धौलरा में पंहुचे विधायक कुंडू ने कहा कि सरकार व मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को भ्र्ष्टाचार फ्री बनाना है, उसके तहत जो भ्र्ष्टाचार का मामला उनके संज्ञान में आया है, उसी को उन्होंने उठाया है. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ दर्ज करवाया गया मुकदमा भी मनीष ग्रोवर जिसने रोहतक में भ्र्ष्टाचार का साम्राज्य खड़ा किया है उसके खिलाफ आवाज उठाने पर किया गया है.
सरकार से समर्थन वापसी के सवाल के जवाब में कुंडू ने कहा कि मुख्यमंत्री को मनीष ग्रोवर के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक महीने का समय दिया गया है और उन्हें उम्मीद है कि इस बीच कार्रवाई हो जाएगी. अगर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो वे समर्थन वापसी पर विचार करेंगे.