हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मनीष ग्रोवर पर कार्रवाई नहीं हुई तो समर्थन वापसी पर होगा विचार- बलराज कुंडू - मनीष ग्रोवर भ्रष्टाचार मामला

रोहतक के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने एक बार फिर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ग्रोवर से उनका व्यक्तिगत कोई विवाद नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है.

balraj kundu latest statement
balraj kundu latest statement

By

Published : Jan 27, 2020, 6:19 PM IST

रादौर: सोमवार को रादौर के गांव धौलरा में पंहुचे विधायक कुंडू ने कहा कि सरकार व मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को भ्र्ष्टाचार फ्री बनाना है, उसके तहत जो भ्र्ष्टाचार का मामला उनके संज्ञान में आया है, उसी को उन्होंने उठाया है. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ दर्ज करवाया गया मुकदमा भी मनीष ग्रोवर जिसने रोहतक में भ्र्ष्टाचार का साम्राज्य खड़ा किया है उसके खिलाफ आवाज उठाने पर किया गया है.

सरकार से समर्थन वापसी के सवाल के जवाब में कुंडू ने कहा कि मुख्यमंत्री को मनीष ग्रोवर के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक महीने का समय दिया गया है और उन्हें उम्मीद है कि इस बीच कार्रवाई हो जाएगी. अगर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो वे समर्थन वापसी पर विचार करेंगे.

रोहतक के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने एक बार फिर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर निशाना साधा है.

खैर अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री द्वारा विधायक बलराज कुंडू को पूर्व मंत्री के खिलाफ एक माह के कार्रवाई के आश्वासन पर कितना अमल होता है या फिर पूर्व मंत्री व विधायक के बीच जल रहा यह मामला ऐसे ही जारी रहता है.

ये भी पढ़िए: शशि थरूर के बयान पर गृह मंत्री अनिल विज का पलटवार, कहा- नहीं खत्म हुआ कांग्रेस का जिन्ना मोह

ABOUT THE AUTHOR

...view details