यमुनानगर: जयधर गांव में बकरीद विवाद (Bakrid controversy Jaidhar village) तूल पकड़ता जा रहा है. इस विवाद में पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था उनमें से एक युवक ने जहर निगल लिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. विशेष समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. विशेष समुदाय ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो रोड जाम कर देंगे.
बता दें कि बकरा ईद के दिन जयधर गांव में कुल लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर घर के बाहर मांस फेंकने का आरोप लगाया था. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल पैदा हो गया. तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया. जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया. उनमें से एक ने जगह खाकर आत्महत्या कर ली.