यमुनानगर:किसान आंदोलन को 2 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. किसान आंदोलन को राजनीतिक दलों और समाज के हर वर्ग से समर्थन मिल रहा है. इसी कड़ी में बहुजन समाज और मजदूरों ने किसान आंदोलन के समर्थन में जिला सचिवालय पर पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.
किसान आंदोलन के समर्थन में बहुजन समाज और मजदूरों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो ये भी पढे़ं-पीएम मोदी ने किसानों को जीव जंतुओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया: अभय चौटाला
इस मौके पर किसान संगठनों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया और जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी जिला सचिवालय पहुंचे और जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग उठाई कि भारत सरकार की ओर से लागू किए गए तीन काले कानूनों को रद्द किया जाए, क्योंकि वो किसान हित में नहीं है.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत पर बोले राकेश टिकैत, 'आंदोलन का फैसला कुरुक्षेत्र की धर्म भूमि करेगी'
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसान 2 महीने से इन काले कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. लेकिन सरकार सुनने के लिए तैयार नहीं है. कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन समाधान नहीं निकला है. अभी भी समस्य ज्यों की त्यों बनी हुई है. बहुजन समाज के लोगों ने कहा कि वो ये लड़ाई किसानों के साथ मिलकर लड़ेंगे.