यमुनानगर:आज यमुनानगर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस उपलक्ष्य पर डीएवी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई. इस रैली को यमुनानगर के डीसी मुकुल कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसके बाद हस्ताक्षर बोर्ड पर सभी अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए.
वहीं डीएवी कन्या महाविद्यालय के सभागार में दीप प्रज्वलित कर मतदाता दिवस की शुरुआत की. मतदाता दिवस पर भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया गया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्राओं ने अपनी कविताओं से मतदान के लिए जागरूक किया.
छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई और मतदान क्यों जरूरी है उसके लिए जागरूक किया गया. डीसी मुकुल कुमार ने बताया कि 2011 से 25 जनवरी निर्वाचन आयोग द्वारा देश भर में मतदाता दिवस मनाया जाता है. आज जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम डीएवी कन्या महाविद्यालय के सभागार में किया गया.