हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर यमुनानगर में निकाली गई जागरुकता रैली - yamunanagar national voters day

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जागरुकता रैली निकाली गई. इस रैली को छात्राओं ने निकाला और मतदाताओं को जागरूक किया. इस कार्यक्रम में डीसी मुकुल कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की.

Awareness rally on National Voters Day in yamunanagar
Awareness rally on National Voters Day in yamunanagar

By

Published : Jan 25, 2020, 2:54 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 3:05 PM IST

यमुनानगर:आज यमुनानगर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस उपलक्ष्य पर डीएवी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई. इस रैली को यमुनानगर के डीसी मुकुल कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसके बाद हस्ताक्षर बोर्ड पर सभी अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए.

वहीं डीएवी कन्या महाविद्यालय के सभागार में दीप प्रज्वलित कर मतदाता दिवस की शुरुआत की. मतदाता दिवस पर भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया गया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्राओं ने अपनी कविताओं से मतदान के लिए जागरूक किया.

छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई और मतदान क्यों जरूरी है उसके लिए जागरूक किया गया. डीसी मुकुल कुमार ने बताया कि 2011 से 25 जनवरी निर्वाचन आयोग द्वारा देश भर में मतदाता दिवस मनाया जाता है. आज जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम डीएवी कन्या महाविद्यालय के सभागार में किया गया.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर यमुनानगर में निकाली गई जागरुकता रैली, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- टोहाना: पीने के पानी की किल्लत से लोग परेशान, शिकायत के बावजूद नहीं सुन रहे अधिकार

उन्होंने बताया कि नए मतदाता जो हमारे बनने वाले हैं उनको जागरूक किया गया है कि कैसे अपने मत का प्रयोग कर प्रजातंत्र में अपनी भागीदारी कर सकते हैं. इस कार्यक्रम से पूर्व में एक जागरुकता रैली भी निकाली गई जिसमें छात्राओं द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया.

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से स्कूल कॉलेज में भी मतदाता दिवस को लेकर प्रतियोगिताएं करवाई गई हैं. इसमें जिले के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है. निर्वाचन आयोग द्वारा टोल फ्री नंबर-1950 जारी किया गया है. कोई भी टोल फ्री नंबर पर वोट से सम्बंधित जानकारी ले सकता है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम किए जाते रहेंगे.

Last Updated : Jan 25, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details