हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Yamunanagar Crime News: 75 साल की वृद्ध महिला की पेंशन ले उड़ा लुटेरा ऑटो चालक, CCTV में आरोपी कैद - Auto driver robbed pension

यमुनानगर की लेबर कॉलोनी में 75 साल की वृद्ध महिला से लूट का मामला सामने आया है. वृद्ध महिला बैंक से पेंशन निकालकर ऑटो से घर आ रही थी. इसी दौरान ऑटे चालक ने घर के रास्ते में महिला का पर्स छीनकर फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (Yamunanagar crime news)

robbed pension of 75 years old woman in Yamunanagar
यमुनानगर में वृद्ध महिला की पेंशन ले उड़ा लुटेरा ऑटो चालक

By

Published : Mar 27, 2023, 10:18 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में लूट और चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. लुटेरे अलग-अलग भेष में ठगने का काम कर रहे हैं ताजा मामला यमुनानगर की लेबर कॉलोनी से सामने आया है. यमुनानगर में 75 साल की वृद्ध महिला को लुटेरे ऑटो चालक ने अपना निशाना बनाया. उसने बैंक से पेंशन निकलवा कर आई महिला का पर्स लेकर फरार हो गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित वृद्ध महिला का नाम बलबीर कौर है और उसकी उम्र 75 साल है. बता दें कि महिला बैंक से पेंशन निकलवा कर ऑटो में बैठी थी. उस लुटेरे ऑटो चालक ने इस महिला को घर छोड़ने का झांसा देकर उसका पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गया. वृद्ध महिला ने बताया कि वह बैंक से पैसे निकलवा कर ऑटो में बैठी थी. उनके साथ दो महिला और बैठी थी, लेकिन ऑटो चालक को अचानक से आभास हुआ और वह पहले दोनों महिला को घर छोड़ कर आया. उसके बाद वृद्ध महिला को घर छोड़ने लगा. जैसे वह महिला के घर के पास पहुंचा तो वह पर्स छीनकर कर मौके से फरार हो गया.

लुटेरे ऑटो चालक का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह महिला के घर ले जाते दिखाई दे रहा है. पीड़ित वृद्ध महिला ने इसकी शिकायत गांधीनगर थाने में दी है. पीड़ित वृद्ध महिला की शिकायत मामला दर्ज करके पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आगे कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:रोहतक में शादी के 20 दिन बाद गायब हुई दुल्हन, जेवरात और 50 हजार भी चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details