हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर एक्सिस बैंक में नकली सोने के बदले दो करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार - ज्वैलर गिरफ्तार यमुनानगर

यमुनानगर के साढौरा में एक्सिस बैंक में नकली सोने के बदले दो करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ज्वैलर संजय वर्मा को पुलिस ने नकली सोना लेकर लोन देने के मामले में गिरफ्तार किया है.

Yamunanagar Bank Fraud
एक्सिस बैंक में सोने की जांच करने वाला अधिकृत ज्वैलर गिरफ्तार

By

Published : Jan 24, 2021, 1:16 PM IST

यमुनानगर :साढौरा में एक्सिस बैंक में नकली सोने के बदले दो करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ज्वैलर संजय वर्मा को पुलिस ने नकली सोना लेकर लोन देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी संजय ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई थी.

इसके अलावा आर्थिक अपराध शाखा की टीम इस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले भी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ज्वैलर संजय वर्मा को बैंक ने सोना जांचने के लिए अधिकृत किया हुआ था.

ये है पूरा मामला

यह मामला साल 2017 का है इसमें मार्च 2019 में बैंक प्रबंधक अनुज सिगला की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था. जिसमें 30 लोगों पर नकली सोना रखकर लोन लेने के आरोप लगे थे. बाद में जब पुलिस ने इस केस की छानबीन की तो सामने आया कि जिन लोगों के नाम पर लोन लिया गया था. वह बेहद गरीब हैं, इनमें से कोई बकरी चराता है, तो कोई मजदूरी करता है, बैंक की ओर से 30 लोगों को गोल्ड लोन दिया गया था. बैंक ने सोने की जांच के लिए कस्बे से ही हर्ष ज्वैलर्स के संचालक संजय वर्मा को अधिकृत किया था. जो भी बैंक में गोल्ड लोन लेने आते उसके सोने की जांच संजय वर्मा से करवाई जाती थी.

ये भी पढ़े :फरीदाबाद: नकली टीटीई को ईएफटी जारी करने पर चीफ बुकिंग सुपरवाइजर सस्पेंड

इस तरह से बैंक से 30 लोगों ने करीब दो करोड़ रुपये का लोन लिया मार्च 2018 में बैंक का ऑडिट हुआ तो पता लगा कि यह सोना नकली है. बैंक की ओर से 25 जुलाई 2018 को शिकायत दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच की और मार्च में जाकर मामले में केस दर्ज हुआ था.जांच अधिकारी एएसआइ राजेंद्र कुमार ने बताया कि ज्वैलर संजय वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details