हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण की कोशिश, ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस के हवाले किया - आस्था सीनियर सेकेंडरी स्कूल यमुनानगर

बुधवार को यमुनानगर में नाबालिग छात्रा के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.

attempt to kidnap girl student in yamunanagar
attempt to kidnap girl student in yamunanagar

By

Published : May 18, 2022, 3:40 PM IST

यमुनानगर: मिलकसुखी गांव में बुधवार सुबह स्कूल जाती एक नाबालिग छात्रा के अपहरण (attempt to kidnap girl student in yamunanagar) की कोशिश का मामला सामने आया है. पूरा घटनाक्रम आस्था सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास का बताया जा रहा है. खबर है कि बुधवार सुबह आस्था सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिलकसुखी में जाने के लिए नाबालिग छात्रा घर से निकली. जब छात्रा स्कूल के पास पहुंची तो वहां वैगनआर कार में सवार चार युवकों और एक युवती ने छात्रा के अपहरण की कोशिश की.

जिसके विरोध में छात्रा ने चिल्लाना शुरू कर दिया. छात्रा की आवाज को सुनकर ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं को काबू किया. ग्रामीणों ने तीन युवकों को कार समेत काबू कर लिया, हालांकि एक युवक और एक युवती फरार होने में कामयाब रहे. ग्रामीणों ने बताया कि कार सवार चार युवक और युवती कई दिन से यहां रेकी कर रहे थे और आज जब उन्होंने छात्रा के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की तो छात्रा ने शोर मचाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर आरोपियों को कार समेत पकड़ लिया.

इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद ग्रामीणों ने सारा घटनाक्रम बताते हुए आरोपियों को पुलिस के हवाले किया. डीएसपी कंवलजीत ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें छात्रा के अपहरण करने की कोशिश के बारे में सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए आरोपियों से फिलहाल पूछताछ जारी है. डीएसपी कंवलजीत ने बताया कि पीड़िता अभी नाबालिग है.

डीएसपी ने कहा कि इस मामले में निष्पक्षता से जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. जिस कार में युवती के अपहरण की कोशिश की गई उसका नंबर पंचकूला जिले का है. डीएसपी के मुताबिक फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक फरार युवक और युवती को भी जल्द ही गिरफ्तार कर मामले की जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.

हरियाणा की विश्ववसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details