यमुनानगर: मिलकसुखी गांव में बुधवार सुबह स्कूल जाती एक नाबालिग छात्रा के अपहरण (attempt to kidnap girl student in yamunanagar) की कोशिश का मामला सामने आया है. पूरा घटनाक्रम आस्था सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास का बताया जा रहा है. खबर है कि बुधवार सुबह आस्था सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिलकसुखी में जाने के लिए नाबालिग छात्रा घर से निकली. जब छात्रा स्कूल के पास पहुंची तो वहां वैगनआर कार में सवार चार युवकों और एक युवती ने छात्रा के अपहरण की कोशिश की.
जिसके विरोध में छात्रा ने चिल्लाना शुरू कर दिया. छात्रा की आवाज को सुनकर ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं को काबू किया. ग्रामीणों ने तीन युवकों को कार समेत काबू कर लिया, हालांकि एक युवक और एक युवती फरार होने में कामयाब रहे. ग्रामीणों ने बताया कि कार सवार चार युवक और युवती कई दिन से यहां रेकी कर रहे थे और आज जब उन्होंने छात्रा के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की तो छात्रा ने शोर मचाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर आरोपियों को कार समेत पकड़ लिया.