हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोष मार्च निकाल रहे VHP कार्यकर्ताओं पर हमला, कई लोग हुए घायल - यमुनानगर विहिप कार्यकर्ताओं पर हमला

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर यमुनानगर में रोष मार्च निकाल रहे विहिप कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. इस हमले में कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.

attack on VHP workers yamunanagar
attack on VHP workers yamunanagar

By

Published : Jan 28, 2021, 4:35 PM IST

यमुनानगर: दिल्ली में हुए उपद्रव के विरोध में गुरुवार को यमुनानगर में रोष मार्च निकाल रहे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान दोनों ओर से टकराव हुआ. हमला करने वालों ने विहिप कार्यकर्ताओं की बाइक तोड़ डाली.

झड़प में कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी लगी हैं. मामले का पता लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे. बड़ी संख्या में पुलिस बल सरस्वती नगर में तैनात किया गया है. मामले में विश्व हिंदू परिषद के खुशविंद्र नागपाल की ओर से शिकायत दी गई है.

बताया जा रहा है कि दिल्ली में हुए उपद्रव के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सरस्वती नगर में रोष मार्च निकाल रहे थे. मार्च सरस्वती धाम पर आकर खत्म हुआ. धाम के बाहर कार्यकर्ताओं की बाइकें खड़ी थीं और अंदर नारेबाजी हो रही थी.

रोष मार्च निकाल रहे विहिप कार्यकर्ताओं पर हमला, कई लोग हुए घायल

ये भी पढ़ें-सिंघु बॉर्डर पर गांव वाले बनाम किसान! हाईवे खाली करने की मांग

इसी दौरान कुछ युवक आए और कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया. साथ ही उनकी बाइकों को भी क्षतिग्रस्त किया. हमलावरों के हाथों में हथियार और डंडे थे. हमले के बाद क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. हमलावरों ने 12 बाइक तोड़ी हैं और तीन-चार कार्यकर्ताओं को भी चोटें लगी हैं.

टकराव की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई. थाना छप्पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. एसपी कमलदीप गोयल भी घटनास्थल पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से बात की. फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है.

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए वापस जाने लगे किसान, कहा- हार नहीं मानेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details