यमुनानगर:जिले के सुढ़ेल गांव में पुलिस के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस की टीम सुढ़ेल गांव एक भगोड़े को पकड़ने गई थी. हमले में एएसआई दलसिंह के सिर पर गहरी चोटें भी आई. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं भगोड़ा मौके का फायदा उठाकर एक बार फिर फरार हो गया.
दरअसल, यमुनानगर पुलिस की स्पेशल टीम एक भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार करने सुढ़ेल गांव पहुंची थी. इस दौरान आरोपी के परिवार वालों और अन्य लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. घायल एएसआई दलसिंह ने बताया कि पीओ स्टाफ की टीम गुप्त सूचना के आधार पर भगोड़े अशोक को पकड़ने सुढ़ेल गांव पहुंची थी, लेकिन जैसे ही वो उसे गिरफ्तार कर चलने लगे तो आरोपी चिल्लाने लगा.