यमुनानगर: जिले की अनाज मंडियों में प्रशासन की ओर से अटल कैंटीन का शुभारंभ कर दिया गया है. यमुनानगर और जगाधरी की अनाज मंडी में खुद जिला उपायुक्त ने जाकर अटल कैंटीन का शुभारंभ किया. दरअसल सीजन के वक्त किसानों को और मजदूरों को खाने की बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते मार्केट कमेटी ने अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर किसानों और मजदूरों के लिए मुफ्त खाने का इंतजाम किया है.
यमुनानगर की 13 अनाज मंडियों में किसानों और मजदूरों के लिए खाने की मुफ्त व्यवस्था - यमुनानगर अनाज मंडी अटल कैंटीन
यमुनानगर की सभी अनाज मंडियों में प्रशासन की ओर से अटल कैंटीन का शुभारंभ कर दिया गया है. जिसके तहत किसान और मजदूर को फ्री में खाना दिया जा रहा है. किसान और मजदूर ने प्रशासन की पहल की सराहना की है.
यमुनानगर की 13 अनाज मंडियों में किसानों और मजदूरों के लिए खाना की मुफ्त व्यवस्था
जिला उपायुक्त ने बताया कि सीजन के वक्त किसानों को और मजदूरों को खाने की बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है. जिसे देखते हुए जिले की सभी 13 अनाज मंडियों में ये व्यवस्था की गई है. वहीं किसानों ने कैंटीन की शुरुआत को को लेकर प्रशासन का ध्यवाद किया है. उनका कहना है कि ये प्रशासन की एक अच्छी पहल हैं. क्योंकि किसान और मजदूर को दोपहर का खाना बहुत मुश्किल से कर पाता था.
ये भी पढ़ें:बहादुरगढ़: जमीन पर कब्जा करने पहुंची नगर परिषद की टीम, किसानों ने किया प्रदर्शन