यमुनानगर:हरियाणा में विधानसभा चुनाव की गूंज के साथ ही बीजेपी के 75+ के लक्ष्य को रोकने के लिए गठबंधन का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन होने के बाद देखना होगा कि ये गठबंधन क्या बीजेपी के रथ को रोक पाएगा.
इस पर बात करते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि गठबंधन उनका अधिकार है. उनकी सोच है और पहले भी इस प्रकार से कई पार्टियों के गठबंधन हुए हैं. स्पीकर ने कहा कि जब गठबंधन केवल स्वार्थों पर आधारित होता है, तो जनता उसको समर्थन नहीं देती. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन भी ऐसा ही है और पहले ये गठबंधन आम आदमी पार्टी के साथ हुआ था.