हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी-बीएसपी गठबंधन पर बोले स्पीकर, कहा- इनके गठबंधन से नहीं पड़ेगा कोई फर्क - जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी-बीएसपी गठबंधन पर विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि ये गठबंधन केवल चुनाव में उपस्थिति दर्ज करवाने के लिये है ना कि जीतने के लिए. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को चुनाव में एक भी सीट हासिल नहीं होगी.

कंवरपाल गुर्जर

By

Published : Aug 13, 2019, 8:46 AM IST

यमुनानगर:हरियाणा में विधानसभा चुनाव की गूंज के साथ ही बीजेपी के 75+ के लक्ष्य को रोकने के लिए गठबंधन का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन होने के बाद देखना होगा कि ये गठबंधन क्या बीजेपी के रथ को रोक पाएगा.

जेजेपी-बीएसपी गठबंधन पर क्या बोले विधानसभा स्पीकर, देखें वीडियो

इस पर बात करते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि गठबंधन उनका अधिकार है. उनकी सोच है और पहले भी इस प्रकार से कई पार्टियों के गठबंधन हुए हैं. स्पीकर ने कहा कि जब गठबंधन केवल स्वार्थों पर आधारित होता है, तो जनता उसको समर्थन नहीं देती. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन भी ऐसा ही है और पहले ये गठबंधन आम आदमी पार्टी के साथ हुआ था.

कंपरपाल गुर्जर ने कहा कि रोजाना जिस प्रकार से गठबंधन बदले जा रहे हैं, जनता भी इस बात को समझती है. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन चुनाव जीतने या सरकार बनाने के लिए नहीं ये गठबंधन केवल इसलिए किया जा रहा है कि चुनाव में अपनी उपस्थिति दिखा पाएं.

उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा के चुनाव में दिख गया कि जो स्वार्थी गठबंधन होते हैं. इसमें जनता कभी भी अपना समर्थन नहीं देती. वैसा ही हाल यूपी में हुआ था. स्पीकर ने कहा कि यूपी में तो कम से कम 15 सीटें आ भी गई, लेकिन हरियाणा में तो इनका कुछ भी नहीं बनने वाला. ये लोग शून्य पर ही आउट होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details