हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जब तक गद्दार लोग कांग्रेस में शामिल हैं, वो कांग्रेस में नहीं जाएंगे- अशोक तंवर

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर को कांग्रेस छोड़े एक साल हो गया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब तक गद्दार लोग कांग्रेस में शामिल हैं. वो कांग्रेस में नहीं जाएंगे.

ashok tanwar target congress on hathras murder case in yamunanagar
अशोक तंवर को कांग्रेस पार्टी छोड़े पूरा हुआ एक साल

By

Published : Oct 4, 2020, 4:46 PM IST

यमुनानगर:अशोक तंवर को कांग्रेस पार्टी छोड़ें रविवार को पूरे एक साल हो चुका है. रविवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर यमुनानगर पहुंचे. जहां उन्होंने हाथरस हत्याकांड को लेकर कहा कि इस मामले में राजनीति हो रही है. कांग्रेस के लोग अगर हाथरस जा सकते हैं. तो वे राजस्थान और अन्य जगहों पर क्यों नहीं गए.

तंवर ने भले ही कांग्रेस की जमकर खिलाफत की हो, लेकिन अभी भी उनका ध्यान कांग्रेस के बड़े नेताओं की तरफ है. क्योंकि हाल ही में राहुल गांधी को यूपी पुलिस द्वारा जो धक्का मारा गया. उसको लेकर भी तंवर ने बिना नाम लिए हुड्डा पर बड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि इन्हीं की वजह से राहुल गांधी को धक्का लगा था. अगर मै होता तो ऐसा हो ही नहीं सकता था.

जब तक गद्दार लोग कांग्रेस में शामिल हैं, वो कांग्रेस में नहीं जाएंगे- अशोक तंवर

वहीं हाथरस गैंगरेप को लेकर भी तंवर ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में ही कई ऐसी घटनाएं पहले हो चुकी हैं. उन पर तो हरियाणा कांग्रेस के नेता कभी नहीं बोले. बोलना तो दूर की बात कभी पीड़ितों के पास गए भी नहीं, लेकिन हाथरस चले गए.

हाथरस गैंगरेप को लेकर केवल राजनीति हो रही है. अशोक तंवर ने कहा कि कई बार कोई मद्दा बड़ा हो जाता है. तो कई बार केस बाहर ही नहीं निकलता. वहीं राजस्थान से भी दलितों पर अत्याचार और अन्य रेप केस के मामले सामने आए. कांग्रेसी नेता वहां पर क्यों नहीं गए.

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब तक गद्दार लोग कांग्रेस में शामिल हैं. वो कांग्रेस में नहीं जाएंगे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ये लोग शाम होते ही शराब की बोतलें खोल देते हैं. तंवर ने कहा कि जबसे कांग्रेस छोड़ी है. उन्हें बहुत अच्छा फील हो रहा है.

वहीं अशोक तंवर ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो कह रहे हैं कि राहुल गांधी को हरियाणा में नहीं आने देंगे. ये तो दम की बात है. जिसमें दम होगा वो रैली लेकर हरियाणा में आएगा. तंवर ने कहा कि जब हरियाणा के नेता ही नहीं चाहते की राहुल गांधी हरियाणा में पंजाब से रैली लेकर आएं. तो बेचारे राहुल गांधी क्या कर सकते हैं.

तंवर ने ये भी साफ कर दिया कि हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी पूरी तरह से मिले हुए हैं. क्योंकि जब चौटाला साहब जेल जा सकते हैं. तो हुड्डा को जेल की रोटियां क्यों नहीं खिलाई जा रही और भाजपा भी उन्हें जेल क्यों नहीं भेज रही. इससे तो साफ है कि दोनों मिले हुए हैं, अगर ऐसा नहीं था तो किसानों के आंदोलन में किसी कांग्रेसी को लाठी क्यों नहीं लगी.

ये भी पढ़ें:AG कार्यालय से जल्द हटाए जाएंगे आउटसोर्सिंग पर रखे गए डाटा एंट्री ऑपरेटर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details