यमुनानगर:अशोक तंवर को कांग्रेस पार्टी छोड़ें रविवार को पूरे एक साल हो चुका है. रविवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर यमुनानगर पहुंचे. जहां उन्होंने हाथरस हत्याकांड को लेकर कहा कि इस मामले में राजनीति हो रही है. कांग्रेस के लोग अगर हाथरस जा सकते हैं. तो वे राजस्थान और अन्य जगहों पर क्यों नहीं गए.
तंवर ने भले ही कांग्रेस की जमकर खिलाफत की हो, लेकिन अभी भी उनका ध्यान कांग्रेस के बड़े नेताओं की तरफ है. क्योंकि हाल ही में राहुल गांधी को यूपी पुलिस द्वारा जो धक्का मारा गया. उसको लेकर भी तंवर ने बिना नाम लिए हुड्डा पर बड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि इन्हीं की वजह से राहुल गांधी को धक्का लगा था. अगर मै होता तो ऐसा हो ही नहीं सकता था.
वहीं हाथरस गैंगरेप को लेकर भी तंवर ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में ही कई ऐसी घटनाएं पहले हो चुकी हैं. उन पर तो हरियाणा कांग्रेस के नेता कभी नहीं बोले. बोलना तो दूर की बात कभी पीड़ितों के पास गए भी नहीं, लेकिन हाथरस चले गए.
हाथरस गैंगरेप को लेकर केवल राजनीति हो रही है. अशोक तंवर ने कहा कि कई बार कोई मद्दा बड़ा हो जाता है. तो कई बार केस बाहर ही नहीं निकलता. वहीं राजस्थान से भी दलितों पर अत्याचार और अन्य रेप केस के मामले सामने आए. कांग्रेसी नेता वहां पर क्यों नहीं गए.