यमुनानगर: पिछले काफी महीनों से आशा वर्कर्स ने भी मनोहर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और अपनी लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. प्रदेशभर की आशा वर्कर्स ने अब आगामी 5 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि सरकार जब तक नहीं मानेगी वो स्वास्थ्य मंत्री के घर पर ही अपना डेरा डाले रहेंगी.
वहीं मंगलवार को यमुनानगर में इकट्ठी हुई आशा वर्कर्स ने कहा कि वो 5 दिसंबर से स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर प्रदर्शन शुरू कर देंगी और जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वो वहीं पर डेरा डटी रहेंगी.
आशा वर्कर्स ने 5 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव करने की दी चेतावनी उन्होंने कहा कि वो काफी लंबे समय से सरकार से अपनी मांगों को लेकर गुहार लगा चुकी हैं लेकिन उनकी मांगों को नजर अंदाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनके साथ अभी तक को बातचीत नहीं और ना ही उनकी समस्याओं को हल किया गया है. इसलिए अब उन्होंने ठान ली है कि मांगे मानने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़िए:यमुनानगर में किसानों के समर्थन में BSP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
वहीं इससे पहले आशा वर्कर्स मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी कर चुकी है जहां पर उन्होंने आरोप लगाए थे कि उन पर लाठीचार्ज किया गया था. उन्होंने शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव भी किया था लेकिन उनकी समस्याओं का अभी तक कोई हल नहीं निकला है जिसके चलते वो अब स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव करने की तैयारी में है.