यमुनानगरःआज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यमुनानगर में सौहार्दपूर्ण माहौल को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार से माहौल खराब न हो, इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरे पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. इसके लिए सभी शैक्षणिक संस्थानो में छुट्टी की गई है और कल शाम तक इंटरनेट सेवाओं को भी बंद किया गया है.
यमुनानगर में धारा 144 लागू
अयोध्या भूमि विवाद में फैसले के बाद हरियाणा, यूपी और हिमाचल से सटी सीमा पर नाके लगाए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर यमुनानगर में धारा 144 लगाई गई है. इसके अलावा 13 ड्यूटी मेजस्ट्रेट भी लगाए गए हैं.
यमुनानगर जिले में 6 बजे के बाद से शराब की बिक्री नहीं होगी. वहीं आज शाम 7 बजे से कल शाम 7 बजे तक बाजार भी नहीं खुलेंगे. कल शाम 7 बजे तक व्यवसायिक संस्थानों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उपायुक्त मुकुल कुमार ने ये निर्देश जारी किए हैं.
धर्मगुरुओं के साथ बैठक
यमुनानगर उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए. हम सब एक हैं और सब मिलजुल कर रहें, इसके लिए जिला प्रशासन ने धर्मगुरुओं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक भी एक बैठक की. बैठक में कहा गया है कि सभी मिलकर शांतिपूर्ण माहौल बनाएंगे.