यमुनानगरः लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद इनेलो नेता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में डट गए हैं. इसी बीच इनेलो के युवा नेता अर्जुन चौटाला रादौर पंहुचे. अर्जुन चौटाला ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कही.
हरियाणा के उद्योगों में युवाओं को मिले आरक्षणः अर्जुन चौटाला - Reservation for youth
पत्रकारों से बातचीत में अर्जुन चौटाला ने कहा की प्रदेश के युवाओं को हरियाणा में लगे उद्योगों में आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर 28 जून को हरियाणा के राज्यपाल से मिलने का समय मांगा गया है.
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में अर्जुन चौटाला ने कहा की प्रदेश के युवाओं को हरियाणा में लगे उद्योगों में आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर 28 जून को हरियाणा के राज्यपाल से मिलने का समय मांगा गया है. वहीं उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी के नाम पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी को जनता विधानसभा चुनाव में आईना जरूर दिखाएगी. उन्होंने कहा की लोकसभा और विधानसभा के मुद्दे अलग-अलग होते हैं, ऐसे में सत्ता में दुबारा वापसी का बीजेपी का ख्वाब जनता तोड़ देगी.