हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाइक चोरी करने के बाद रंग बदलकर करता था स्नेचिंग, धरा गया - yamunanagar latest news

यमुनानगर में एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया. ये बाइक चोरी करने के बाद उसका रंग बदलकर बाद में स्नेचिंग करता था.

yamunanagar vehicle thief arrested
yamunanagar vehicle thief arrested

By

Published : Dec 23, 2020, 9:13 AM IST

यमुनानगर: एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने मंगलवार को एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पहले बाइक चोरी की, और बाद में उसका रंग बदलकर स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घुमता हुआ पकड़ा गया.

सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कलानौर के पास एक युवक चोरी की बाइक पर वारदात की फिराक में घूम रहा है. इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल राणा, एएसआई मोहकम सिंह, मुख्य सिपाही मुकेश, कमल लाभ सिंह रविंदर की टीम का गठन किया गया.

बाइक चोरी करने के बाद रंग बदलकर करता था स्नेचिंग, धरा गया

इस टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. कुछ देर बाद एक युवक आता दिखाई दिया. टीम ने रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई. आरोपी की पहचान गोल्डन पुरी निवासी प्रदीप उर्फ महेश के नाम से हुई.

ये भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड के लिए कराई पत्नी की हत्या, बार डांसर के साथ चल रहा था पति का चक्कर

आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है वो बाइक उसने 5 दिसंबर को गोविंदपुरी निवासी राम कुमार की सेक्टर-18 टॉउन पार्क से चोरी की थी. आरोपी से बाइक बरामद कर उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए आरोपी प्रदीप से जो बाइक बरामद हुई है उस बाइक का उसने रंग बदला हुआ था. बाइक की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है और लग्जरी बाइक है. आरोपी 2019 में भी 307 के मामले में जेल गया था. उसके बाद 2020 में स्नेचिंग के मामले में पकड़ा गया था और जून माह में वो जेल से बाहर आया और आते ही उन्होंने अब फिर से बाइक चोरी की.

ये भी पढ़ें: जमीन में आधा दफ्न मिले शव की हुई शिनाख्त, हिमाचल का रहने वाला था मृतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details