यमुनानगर: जिले में जहां एक तरफ नशा बढ़ता जा रहा है, तो दूसरी तरफ आए दिन में चोरी, डकैती और लूटपाट जैसी घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. जिसपर लगाम कसने में पुलिस लगातार जुटी हुई है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.
टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक चोरी की बाइक लेकर कलानौर से होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ हो जाएंगे. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया है. टीम ने कलानौर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की.
ये भी पढे़ं-यमुनानगर: वारदात की फिराक में घूम रहा बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियार भी बरामद