हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने दो शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार - yamunanagar bike thief arrested

यमुनानगर में एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Anti vehicle Theft Cell Team Arrests Two Bike Thieves
Anti vehicle Theft Cell Team Arrests Two Bike Thieves

By

Published : Feb 25, 2021, 8:09 PM IST

यमुनानगर: जिले में जहां एक तरफ नशा बढ़ता जा रहा है, तो दूसरी तरफ आए दिन में चोरी, डकैती और लूटपाट जैसी घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. जिसपर लगाम कसने में पुलिस लगातार जुटी हुई है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.

टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक चोरी की बाइक लेकर कलानौर से होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ हो जाएंगे. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया है. टीम ने कलानौर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढे़ं-यमुनानगर: वारदात की फिराक में घूम रहा बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियार भी बरामद

कुछ ही देर बाद दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिए. टीम ने रोककर पूछताछ की तो उनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई. टीम इंचार्ज ने बताया कि 20 फरवरी को इन्होंने जगाधरी बस स्टैंड से बाइक चोरी की थी और 19 फरवरी को बिलासपुर से भी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी बाइक के स्पेयर पार्ट्स खोलकर नशे के लिए बेच देते थे.

पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान पुराना हमीदा के आनंद कॉलोनी निवासी इस्तखार और सलीम के रूप में हुई है. आरोपी इस्तखार के खिलाफ इससे पहले भी चोरी और आर्म्स एक्ट के 9 मामले दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन हैं.

ये भी पढे़ं-बाइक चोरी करने के बाद रंग बदलकर करता था स्नेचिंग, धरा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details